छत्तीसगढ़

रायगढ़: युवकों के साथ नहाने गया नाबालिग केलो नदी में बहा, खोजबीन में जुटी गोताखोरों की टीम

रायगढ़। लगातार बारिश होने के चलते केलो नदी उफान पर है। जलस्तर बढ़ने के चलते रपटा पुलिया तक डूब चुका है। उफनते नदी में सोमवार दोपहर को बूढ़ी माई मंदिर रहवासी तीन युवकों के साथ नहाने गया 15 वर्षीय नाबालिग बालक शाम 5 बजे नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। इस घटना के बाद युवकों द्वारा अपने स्तर में खोजबीन किया गया, किंतु नाबालिग का कुछ पता नही चला। तत्पश्चात तीनों युवक रात में घर आ गए। जब स्वजनों द्वारा नाबालिग की खोजबीन शुरू हुई, तब उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी उसके स्वजनों को दी ।

ऐसे में स्वजन रात को मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात करने के लिए गए, जहां मंत्री ने एसपी तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी वर्ग को बालक की खोजबीन करने के निर्देश दिए। जिस पर सुबह 5 बजे से गोताखोर के 12 सदस्यों की टीम दो बोट में खोजबीन कर रही है। चूंकि नदी में जलस्तर अधिक एवं बहाव तेज होने पर लापता नाबालिग का कुछ पता नही चल पाया है।