छत्तीसगढ़

कंगना रणौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टली, कई दिनों से घिरी थी विवादों में

Kangana Ranaut movie Emergency release date postponed information shared on x by a trade analyst

नई दिल्ली। कंगना रणौत की आगामी  बायोग्राफिकल पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टल गई है। यह जानकारी एक ट्रेड विश्लेषक ने एक्स पर दी है। पिछले कई दिनों से यह फिल्म विवादों में घिरी थी। कुछ दिनों पहले अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सांसद ने दावा किया था कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्यों को धमकियां भी मिल रही हैं।

Kangana Ranaut movie Emergency release date postponed information shared on x by a trade analyst

क्या है मामला?
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा की लोकसभा सांसद कंगना रणौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को लेकर सिख समुदाय ने भी विरोध जताया था। इन सब के बीच उनकी आगामी फिल्म की रिलीज डेट भी टल गई है। हालांकि, निर्माताओं द्वारा इस पर अब तक कोई बयान नहीं आया है।

Kangana Ranaut movie Emergency release date postponed information shared on x by a trade analyst

6 सितंबर को होनी थी रिलीज
कंगना की फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। कंगना की फिल्म को लेकर काफी विरोध हो रहा था, जिसके चलते इसकी रिलीज में मुश्किलें आ रही थीं। कंगना रणौत की इस फिल्म को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

Kangana Ranaut movie Emergency release date postponed information shared on x by a trade analyst

कंगना धमकी मिलने का लगा चुकी हैं आरोप
कंगना ने फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मुझे आप डरा नहीं सकते। मुझे ये लोग डरा नहीं सकते। मैं इस देश की आवाज दबने नहीं दूंगी। मैं इस देश में संवैधानिक अधिकारों को खत्म नहीं होने दूंगी। मैं ही नहीं, हर एक कलाकार को अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए। कोई भी सच्चाई की आवाज दबा नहीं सकता। ये लोग मुझे धमका लें, ये लोग चाहे जो भी बोले, मुझे जान से मारने की धमकी दें, चाहे कुछ भी कर लें, मैं इस देश की आवाज को मरने नहीं दूंगी।’