नईदिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने बेहतरीन रिव्यू के लिए जाने जाते थे. दरअसल, माही के बारे में कहा जाता है कि वह रिव्यू के मामले में बहुत कम मात खाते थे. महेन्द्र सिंह धोनी के रिव्यू अकसर सही होते थे. लेकिन अगर आप इंग्लैंड के ओली पोप के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. आंकड़े बताते हैं कि ओली पोप के रिव्यू सौ फीसदी गलत साबित हुए हैं. जी हां… आपने सही पढ़ा. ओली पोप रिव्यू के मामले में बेहद कच्चे साबित हुए हैं.
ओली पोप और रिव्यू का नहीं है वास्ता…
आंकड़े बताते हैं कि इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर ओली पोप ने 10 रिव्यू लिए हैं, लेकिन कितनी कामयाबी मिली? ओली पोप के सारे रिव्यू गलत साबित हुए हैं. ओली पोप ने विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ 10 बार रिव्यू का सहारा लिया, लेकिन हर बार मायूस होना पड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर ओली पोप लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. ओली पोप पर क्रिकेट फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं.
इंग्लैंड-श्रीलंका तीसरे टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
वहीं, इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज की बात करें तो मेजबान इंग्लैंड 2-0 से आगे है. हालांकि, तीसरे टेस्ट में श्रीलंका की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 94 रन है. अब श्रीलंका को 125 रनों की दरकार है. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और पथूम निशंका क्रीज पर हैं. कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए हैं. जबकि पथूम निशंका ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है.