छत्तीसगढ़

बिलासपुर : धारदार हथियार से किसान की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर को प्रदेश की न्यायधानी कहा जाता है, लेकिन यहां अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है, आए दिन मारपीट, लूट और हत्या की वारदात सामने आ रही है. जिले के ग्राम सेमरताल में आज दोपहर ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली वारदात से सनसनी फैल गई है. जहां 60 वर्षीय किसान साकेत बिहारी कौशिक की धारदार हथियार से वारकर निर्मम हत्या कर दी गई.

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब 4 बजे डाक बंगला मेन रोड पर उनकी खून से सनी लाश को ग्रामीणों ने सड़क पर पड़े हुए देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची कोनी पुलिस ने पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक साकेत बिहारी की गर्दन और कंधे के पीछे घाव के गहरे निशान मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी धारदार हथियार से उनपर वार किया गया है. बिलासपुर में बीते 15 दिनों में हत्या की यह तीसरी वारदात है. मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर शक जताया है, क्योंकि उसका मृतक साकेत बिहारी कौशिक से जमीन को लेकर विवाद था. हालांकि इस संबंध में अब तक कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है.