छत्तीसगढ़

IND vs BAN: सहवाग का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित, महज 8 छक्कों की दूरी

नईदिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे. रोहित ने चेन्नई में तैयारी शुरू कर दी है. वे इस मुकाबले के दौरान वीरेंद्र सहवाग का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित के पास टेस्ट में छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. दरअसल टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. उन्होंने 104 मैचों में 91 छक्के लगाए हैं. रोहित को सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 8 छक्कों की जरूरत है.

उन्होंने अभी तक 59 टेस्ट मैचों में 84 छक्के लगाए हैं. रोहित ने टेस्ट फॉर्मेट में 452 चौके भी लगाए हैं. वे अब चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कमाल कर सकते हैं. रोहित टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 212 रन रहा है. रोहित इस फॉर्मेट में 12 शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने चेन्नई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है.