छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 300 फीट की ऊंचाई पर माइंस प्लांट में युवक का लटका मिला शव; जांच जारी

माइंस क्षेत्र में युवक ने की आत्महत्या। - Dainik Bhaskar

बालोद। जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के माइंस एरिया में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जमीन से 300 फीट ऊपर माइंस प्लांट में युवक का शव लटका हुआ मिला। जानकारी के अनुसार युवक ठेकेदार के अंदर में काम करता था। फिलहाल, जांच की जा रही है।

युवक की मां जांजगीर-चांपा गई हुई थी जिसे सूचना देकर अब बुलाया गया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

3 नंबर माइंस क्षेत्र की घटना

माइंस ठेका कर्मचारी लखेश्वर पटेल ने खदान में ही अपनी जान दे दी। लगभग 300 फीट की ऊंचाई पर लोहे के एंगल में फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक वार्ड नंबर 5 दल्लीराजहरा का रहने वाला था। युवक ने दल्ली माइंस के 3 नंबर माइंस क्षेत्र में फांसी लगाई है। मौत का कारण अज्ञात है।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम करने के लिए भेज दिया गया है। ठेका श्रमिक ने आखिर इस तरह का कदम क्यों उठाया, यह अभी जांच का विषय है। जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।