छत्तीसगढ़

बांग्लादेश टेस्ट में 58 रन बनाते ही विराट कोहली रच देंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर का टूट जाएगा महारिकॉर्ड

नईदिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इस रिकॉर्ड के जरिए किंग कोहली पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. कोहली को इतिहास रचने के लिए सिर्फ 58 रन बनाने की दरकार है.

बता दें कि किंग कोहली 58 रन बनाते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे कर लेंगे. वह सिर्फ यह आंकड़ा टच नहीं करेंगे, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. दिग्गज तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की 623 पारियों में 27 हजार रन बनाने का आंकड़ा छुआ था, जबकि कोहली ने अब तक 591 अंतर्राष्ट्रीय पारियां खेली हैं. ऐसे में उनके पास अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी पारियां मौजूद हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 58 रन बनाने हैं. कोहली ने अब तक 26942 अंतर्राष्ट्रीय रन बना लिए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं चौथे बल्लेबाज

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद हैं. अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट देखी जाए, तो विराट कोहली लिस्ट में इकलौते एक्टिव प्लेयर हैं.

लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 34357 रनों के साथ अव्वल नंबर पर हैं. फिर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा 28016 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं. फिर आगे बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग 27483 रनों के साथ तीसरे नंबर पर दिखाई देते हैं. इसके बाद किंग कोहली चौथे नंबर पर हैं. 

अब तक ऐसा रहा कोहली का टेस्ट करियर 

गौरतलब है विराट कोहली अब तक 113 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 191 पारियों में उन्होंने 49.15 की औसत से 8848 रन बना लिए है. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकल चुके हैं.