छत्तीसगढ़

 हरियाणा: महिलाओं को हर माह दो हजार…गरीबों को सौ गज जमीन; जानें कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या-क्या

Congress manifesto released Haryana Assembly Election all update

चंडीगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की गारंटी का एलान किया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, और हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद थे। सात वादे, पक्के इरादे के तहत कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में सात बड़ी गारंटी दी हैं। 

कांग्रेस ने इस गारंटी के तहत राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर हरियाणा के नागरिकों को बेहतर प्रशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन सुनिश्चित करेगी और किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी।

कांग्रेस के वादे

  • सभी महिलाओं (18-60 आयु) को 2000 रुपये प्रति माह 
  • 500 रुपये में गैस सिलेंडर 
  • बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवाओं को 6000 पेंशन 
  • कर्मचारियों को ओपीएस 
  • सरकारी विभागों में 2 लाख पक्की भर्तियां 
  • हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी 
  • तस्करों पर लगेगी नकेल
  • 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज (चिरंजीवी योजना)
  • 300 यूनिट मुफ्त बिजली 
  • 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व पक्का मकान देने की योजना 
  • किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी 
  • किसानों को तुरंत मुआवजे का प्रावधान 
  • ओबीसी की क्रीमी लेयर सीमा बढ़ाकर 10 लाख 
  • जातिगत सर्वे करवाया जाएगा