छत्तीसगढ़

हिज्बुल्ला ने उत्तरी इस्राइल पर दागीं 140 मिसाइलें, भारी नुकसान की आशंका

Hezbollah launches 140 missiles into northern Israel

यरूशलम। इस्राइल और लेबनान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को लेबनान समर्थित हिज्बुल्ला ने उत्तरी इस्राइल में एक के बाद एक 3 हमलों को अंजाम दिया है। इन तीन हमलों नें हिज्बुल्ला आतंकियों ने करीब 140 मिसाइलें दागीं। अभी तक इन हमलों में हुए नुकसान का पता नहीं चल सका है। 

इससे पहले लेबनान में पेजर और वायरलेस जैसी छोटी डिवाइसों के जरिए सैंकड़ों लोगों को निशाना बनाने के बाद इस्राइल ने गुरुवार देर हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले कर दिए। सेना ने बताया लड़ाकू विमानों ने बमबारी करके उन सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर बैरलों को नष्ट कर दिया, जिन्हे इस्राइल की ओर दागा जाना था। 

इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने दोपहर से लेकर देर रात तक करीब 100 रॉकेट लॉन्चरों पर हमला किया, जिनमें लगभग एक हजार बैरल थे।  आईडीएफ का कहना है कि, वह अपने देश की रक्षा के लिए हिज्बुल्ला आतंकवादी संगठन के बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को नष्ट करने के लिए हमला करना जारी रखेगा।