छत्तीसगढ़

Duleep Trophy 2024: मयंक-रियान की टीम ने जीता दिलीप ट्रॉफी का खिताब, इंडिया-ए ने इंडिया-सी को 132 रनों से हराया, वीडियो

नईदिल्ली : मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम ने दिलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है. इंडिया ए ने इंडिया सी को 132 रनों से हराया है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी टीम के लिए साई सुदर्शन ने शतक लगाया. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. गायकवाड़ पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे. वहीं दूसरी पारी में 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. इंडिया के लिए शाश्वत रावत ने पहली पारी में शतक और दूसरी में अर्धशतक जड़ा.

इंडिया ए ने पहली पारी में 297 रन बनाए. इस दौरान शाश्वत ने कमाल की बैटिंग की. उन्होंने 250 गेंदों का सामना करते हुए 124 रन बनाए. शाश्वत की इस पारी में 15 चौके शामिल रहे. आवेश खान ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 68 गेंदों में 51 रन बनाए. इसके बाद इंडिया ने 286 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस दौरान रियान पराग ने 73 रनों का योगदान दिया. रियान ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. शाश्वत ने 53 रन बनाए. कुशाग्र ने 42 रनों की पारी खेली. 

सुदर्शन के शतक से भी नहीं जीत सकी इंडिया सी

गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया सी ने पहली पारी में 234 रन बनाए. इस दौरान अभिषेक पोरेल ने 82 रनों की पारी खेली. उन्होंने 9 चौके लगाए. रजत पाटीदार जीरो पर आउट हो गए. साई सुदर्शन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं दूसरी पारी में टीम 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. गायकवाड़ ने 44 रनों का योगदान दिया. जबकि सुदर्शन ने शतक लगाया. उन्होंने 206 गेंदों में 111 रन बनाए. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका.