छत्तीसगढ़

IND vs BAN: बांग्लादेश की फील्डिंग क्यों सेट कर रहे थे ऋषभ पंत? टीम इंडिया की जीत के बाद बताया कारण, वीडियो

नईदिल्ली : टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते दिखे थे. वे बांग्लादेश को फील्डिंग को लेकर सुझाव दे रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. अब टीम इंडिया की जीत के बाद पंत ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट कहीं भी खेली जाए, अच्छी खेली जानी चाहिए.

दरअसल ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भारत के लिए दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी निभाई थी. पंत ने इस दौरान दमदार शतक जड़ा था. उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए थे. पंत इस पारी के दौरान बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को फील्डिंग को लेकर सुझाव देते दिखे थे. इसका वीडियो खूब चर्चा में रहा. पंत ने मैच के बाद इस पर अजय जडेजा का जिक्र करते हुए कहा, ‘अजय भाई से जब भी ऑफ फील्ड बात होती है तो यही होती है कि क्रिकेट कहीं पर भी हो, बेहतर होनी चाहिए. इसलिए वहां पर फील्डर नहीं था तो मैंने कहा दिया एक यहां लगा दो.’

जब पंत ने सेट की फील्डिंग

टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान बांग्लादेश की ओर तस्कीन अहमद बॉलिंग करने आ रहे थे. इस दौरान बांग्लादेश के दो फील्डर एक जगह खड़े थे. इसी वक्त पंत ने उन्हें एक फील्डर दूसरी जगह सेट करने के लिए कहा.

भारत के लिए ऋषभ पंत का दमदार शतक –

ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में दमदार बैटिंग की. उन्होंने गिल के साथ शतकीय साझेदारी निभाई. इसके साथ ही शतक भी लगाया. पंत ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. उनकी इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. शुभमन ने नाबाद 119 रनों की पारी खेली थी. भारत के लिए पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शतक लगाया था.