नईदिल्ली : आईपीएल की तरफ से जब से 2025-27 साइकिल के लिए नियमों का एलान किया गया है, तब से ही एमएस धोनी को लेकर चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि सिर्फ धोनी वजह से ही ‘अनकैप्ड’ प्लेयर वाले नियम को रखा गया है.
इस नियम के मुताबिक, 5 साल या उससे ज्यादा वक्त से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले खिलाड़ी को अनकैप्ड की श्रेणी में रखा जाएगा. तो आइए जानते हैं कि धोनी के अलावा और कौन से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके भारतीय खिलाड़ी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में शामिल हो सकते हैं.
1- विजय शंकर
भारत के लिए 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले विजय शंकर भी अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. विजय ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच जून, 2019 में खेला था. आईपीएल 2024 में शंकर गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे.
2- अमित मिश्रा
टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2017 में खेला था. आईपीएल 2024 में भारतीय स्पिनर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे.
3- मोहित शर्मा
भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2015 में खेला था. 2024 के आईपीएल में मोहित गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे.
4- संदीप शर्मा
तेज गेंदबाद संदीप शर्मा ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. उन्होंने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2015 में खेला था. संदीप आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे.
5- पीयूष चावला
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके स्पिनर पीयूष चावला ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2012 में खेला था. 2024 के आईपीएल में पीयूष मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे.
6- ऋषि धवन
तेज गेंदबाज ऋषि धवन ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2016 में खेला था. आईपीएल 2024 में ऋषि पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे.
गौरतलब है कि इस लिस्ट में और भी खिलाड़ी मौजूद हैं. यहां सिर्फ 6 खिलाड़ियों के बारे में बात की गई है.