नईदिल्ली : आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मयंक यादव ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. अब इस तेज गेंदबाज को बेहतरीन गेंदबाजी का ईनाम मिला है. भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए मयंक यादव को चुना गया है, लेकिन इस खिलाड़ी का सफर आसान नहीं रहा है. मयंक यादव ने अपने सफर को याद किया है. मयंक यादव ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब मेरे पास जूते खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. इसके बाद सौनेट क्रिकेट क्लब के देवेन्द्र शर्मा और तारक सिन्हा ने जूते खरीदने के लिए पैसे दिए.
मुश्किलों से भरा रहा मयंक यादव का सफर…
मयंक यादव अपनी कामयाबी और टीम इंडिया तक के सफर का श्रेय देवेन्द्र शर्मा और तारक सिन्हा को देते हैं. मयंक यादव कहते हैं कि देवेन्द्र शर्मा और तारक सिन्हा ने न सिर्फ पैसों से मदद की, बल्कि मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया. मुझे कभी नहीं लगा कि मैं यहां तक पहुंच पाउंगा. जयपुर में लॉकडाउन के दौरान अन्य खिलाड़ियों की भीड़ में गुम था, लेकिन तारक सर ने मुझे पहचान दी. तारक सर वहां सबको मेरे बारे में बताया. उन्होंने उस कैंप में सबको बताया कि यहां एक गेंदबाज है, जो बेहद खास है. वह जल्द ही दिल्ली रणजी टीम में होगा और तकरीबन 4 सालों में निश्चित तौर पर भारतीय टीम के लिए खेलेगा.
‘मेरे अंदर कभी आत्मविश्वास की कमी नहीं रही…’
मयंक यादव कहते हैं कि जब तारक शर्मा सर ने मेरे बारे में सबको बताया तो काफी बदलाव आया. उसके बाद से मेरे अंदर कभी आत्मविश्वास की समस्या नहीं रही. मैं हमेशा आत्मविश्वास से भरा रहा. बताते चलें कि आईपीएल 2024 सीजन में मयंक यादव ने अपना डेब्यू किया. मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 रन देकर 3 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मयंक यादव को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.