नईदिल्ली : क्रिकेट में 7 साल के लंबे इंतजार के बाद हॉन्ग-कॉन्ग क्रिकेट सिक्स टूर्नामेंट की वापसी होने जा रही है. यह टूर्नामेंट 1-3 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम के अंदर 6 प्लेयर खेलते हैं. इस आगामी टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत 12 टीमें हिस्सा ले रही होंगी. इस टूर्नामेंट का इतिहास बहुत पुराना है, लेकिन यहां बात हो रही है साल 2004 की जब एमएस धोनी ने महज 8 गेंद खेलकर विपक्षी गेंदबाजों का भूत बना दिया था.
एमएस धोनी का 450 का स्ट्राइक रेट
2024 में हुए हॉन्ग कॉन्ग सिक्स टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी निखिल चोपड़ा कर रहे थे. उस साल 7 नवंबर के दिन भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ. धोनी की उम्र केवल 23 साल थी और वो टीम के विकेटकीपर नहीं बल्कि प्रवीण आमरे भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग किया करते थे. याद दिला दें कि धोनी ने 2004 के उस टूर्नामेंट में हर बार भारत के लिए ओपनिंग की थी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी धोनी ने सुब्रतो बनर्जी के साथ पारी की शुरुआत की. ‘थाला’ ने महज 8 गेंद खेलीं, जिनमें उन्होंने 36 रन बना डाले थे. धोनी ने अपनी पारी में 5 छक्के और एक चौका लगाया था. उन्होंने उस मुकाबले में 450 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर धमाका कर डाला था. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 101 रन बनाए, फिर भी अफ्रीका ने 4 विकेट से उस मुकाबले को जीत लिया था.
धोनी ने विकेट भी लिया
एमएस धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे थे. धोनी ने 1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 17 रन लुटाए और जोहान वैन डर वैथ को क्लीन बोल्ड भी कर दिया था. इस शानदार प्रदर्शन के एक महीने बाद ही धोनी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. 23 दिसंबर 2004 के दिन भारत बनाम बांग्लादेश मैच में धोनी एक गेंद खेलकर ही रन आउट हो गए थे.