नईदिल्ली : जैसे-जैसे आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का समय नजदीक आ रहा है, रोहित शर्मा का भविष्य चर्चा का बड़ा विषय बन गया है. मुंबई इंडियंस के लिए यह फैसला काफी अहम होगा कि वे अपने पूर्व कप्तान रोहित को टीम में बनाए रखेंगे या फिर उन्हें ऑक्शन के लिए छोड़ देंगे. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी थी, जो गुजरात टाइटन्स से टीम में वापस आए थे. मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अब रोहित के आईपीएल करियर को लेकर बड़ी बात कही है.
रोहित शर्मा पर लग सकती है बड़ी बोली – हरभजन सिंह
रोहित शर्मा के पुराने साथी और पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह का मानना है कि अगर रोहित को रिटेन नहीं किया जाता है तो आईपीएल ऑक्शन में उनके लिए बड़ी बोली लग सकती है. हरभजन ने कहा, “यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस रोहित को रिटेन करती है या नहीं. अगर वह ऑक्शन में जाते हैं तो कई टीमें उन्हें खरीदने की पूरी कोशिश करेंगी.”
हरभजन ने आगे कहा, “रोहित एक बेहतरीन कप्तान और शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है. भले ही वह 38 साल के हो गए हैं, लेकिन उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है. अगर वह नीलामी में आते हैं तो उन पर बड़ी बोली लग सकती है.”
आईपीएल 2024 रहा मुंबई इंडियंस के लिए खराब सीजन
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. लेकिन आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटा दिया था. जिसके बाद यह बदलाव टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ. मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा और टीम लीग स्टेज में आखिरी पोजीशन पर रही. रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाने के फैसले से फैंस भी काफी नाराज थे और हार्दिक को वानखेड़े स्टेडियम में हूटिंग का सामना करना पड़ा था.