छत्तीसगढ़

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम का एलान, बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IND vs NZ: BCCI announces team for Test series against New Zealand, Kuldeep returns see team

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्तूबर से शुरू होने जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। इसमें रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज को आगामी सीरीज के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चयन समिति ने उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्हें हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देखा गया था। भारत ने इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया था। अब टीम की नजर कीवी टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर है।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीख समयजगह
पहला टेस्ट 16-20 अक्तूबरसुबह 9:30 बजेबेंगलुरु
दूसरा टेस्ट24-28 अक्तूबरसुबह 9:30 बजेपुणे
तीसरा टेस्ट1-5 नवंबरसुबह 9:30 बजेमुंबई