छत्तीसगढ़

आईपीएल 2025 से पहले मुंबई का बड़ा फैसला, बाउचर की जगह जयवर्धने को बनाया हेड कोच, वीडियो

नईदिल्ली : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 से ठीक पहले एक अहम बदलाव किया है. टीम ने महेला जयवर्धने को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जयवर्धने को हेड कोच बनाया गया है. वे टीम में मार्क बाउचर की जगह लेंगे. जयवर्धने का अभी तक मुंबई के साथ अच्छा रिश्ता रहा है. वे 2017 से 2022 तक टीम के हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं. जयवर्धने एक बार फिर से इसी जिम्मेदारी के साथ लौटे हैं.

मार्क बाउचर 2023 और 2024 में मुंबई इंडियंस के हेड कोच थे. लेकिन अब उनकी जगह जयवर्धने ले लेंगे. जयवर्धने का बतौर कोच अच्छा रिकॉर्ड रहा है. जयवर्धने की मौजूदगी में मुंबई ने तीन खिताब जीते. टीम ने 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता. मुंबई ने अभी तक पांच बार खिताब जीता है. जयवर्धने को 2022 में मुंबई ने एक अहम जिम्मेदारी सौंपी. उन्हें ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट बनाया गया. इस दौरान उन्होंने वीमेंस प्रीमियर लीग में भी मुंबई इंडियंस की मदद की. वे एमएलसी और एमआईई के लिए भी मददगार साबित हुए.

मुंबई इंडियंस के लिए खराब रहा पिछला सीजन

मुंबई के लिए आईपीएल 2024 बेहद खराब रहा. टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी. मुंबई ने इस सीजन में कुल 14 मैच खेले और सिर्फ 4 मैच जीते. एमआई को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के पास कई बड़े-बड़े प्लेयर्स थे. लेकिन फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

कप्तानी पर छिड़ा विवाद

मुंबई के लिए पिछला सीजन कई मायनों में सही नहीं रहा. इसकी शुरुआत कप्तानी से हुई. टीम ने रोहित शर्मा को पद से हटा दिया. रोहित मुंबई के सफल कप्तान रहे हैं. लेकिन उन्हें बिना जानकारी दिए ही पद से हटा दिया गया. रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई. हार्दिक निजी जिंदगी को लेकर भी उस वक्त परेशान चल रहे थे. वे पत्नी के साथ अलग हो चुके हैं. लिहाजा इसका असर उनके परफॉर्मेंस पर भी दिखा. रोहित-पांड्या के फैंस सोशल मीडिया पर भिड़ गए थे.