नईदिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार, 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. यहां जानें इस टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
भारत और न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल बीमार हैं. ऐसे में वह पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे. अब सवाल यह है कि क्या गिल की जगह सरफराज खान की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी. हालांकि, सरफराज पांच नंबर पर खेलेंगे या तीन नंबर पर, ये एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. अगर शुभमन गिल नहीं खेलते हैं तो फिर विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में विराट कोहली तीन नंबर पर खेलते दिख सकते हैं.
इसके बाद केएल राहुल के नंबर चार पर खेलने की उम्मीद है. वहीं पांच नंबर पर सरफराज खान को मौका मिल सकता है. सरफराज ने पांच नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की है. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह चार नंबर पर भी खेल चुके हैं. फिर छह नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत का खेलना तय है.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी स्पिन विभाग संभालेगी. बारिश और मौसम को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा तीन तेज गेंदबाजों को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की तिकड़ी एक बार फिर एक्शन में दिख सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान/शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.