छत्तीसगढ़

 रेलवे ने किया नियमों में बदलाव: अब 120 की जगह 60 दिन पहले ही ले सकेंगे ट्रेनों में आरक्षित टिकट

Indian Railways reduces advance reservation of train to 60 days from Nov 1

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि (एआरपी) 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है। यह कदम 1 नवंबर से लागू होगा। ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का असर 1 नवंबर से पहले की गई बुकिंग पर नहीं पड़ेगा। 31 अक्टूबर तक की गई सभी बुकिंग यथावत रहेंगी।

रेल मंत्रालय ने कहा कि विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। इस बदलाव के एलान के बाद, IRCTC के शेयर दोपहर 14:20 बजे 2.2% की गिरावट के साथ 867.60 रुपये पर कारोबार करते दिखे। मंत्रालय ने कहा कि ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां पहले से ही अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा लागू है।

रेलवे ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि 31 अक्टूबर से पहले मौजूदा 120 दिनों की एआरपी (एडवांस रिजर्वेशन पीरियड) के तहत की गई बुकिंग वैध रहेगी। साथ ही, यह भी कहा गया है कि नई 60-दिवसीय नई एआरपी से आगे की बुकिंग को रद्द करने की अनुमति अब भी दी जाएगी।