बंगलुरू। भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 99 रन बनाकर आउट हुए और शतक लगाने से चूक गए। पंत इस तरह टेस्ट में सातवीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं। चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने चौथे विकेट के लिए सरफराज खान के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और भारत को मुश्किल से उबारा। पंत और सरफराज की साझेदारी के दम पर ही भारत दूसरी पारी में बढ़त लेने में सफल रहा।
सरफराज और पंत ने शनिवार को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। पंत ने इस दौरान आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया। इतना ही नहीं, पंत सबसे तेजी से टेस्ट में 2500 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। पंत शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 99 रन के स्कोर पर विलियम ओरुर्के की गेंद पर बोल्ड हो गया और शतक लगाने से चूक गए।
पंत टेस्ट में सातवीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं और सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार शतक से चूकने का अनचाहा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जो अपने करियर में कुल 10 बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं। वहीं, टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ नौ बार शतक बनाने से चूके हैं।
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 का शिकार होने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 10
राहुल द्रविड़ – 09
ऋषभ पंत – 07
सुनील गावस्कर – 05
महेंद्र सिंह धोनी – 05
वीरेंद्र सहवाग – 05
99 रन पर आउट होने वाले 10वें भारतीय
पंत टेस्ट में 99 रन पर आउट होने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं और वह पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों की अनचाही सूची में शामिल हो गए हैं। भारत की ओर से गांगुली और धोनी भी टेस्ट में 99 रन पर आउट हो चुके हैं। गांगुली दो बार टेस्ट में 99 रनों पर आउट हुए हैं। सबसे पहले 1997 में नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 99 रन पर आउट हुए थे, जबकि 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मैच में भी गांगुली शतक से एक रन से चूक गए थे।