छत्तीसगढ़

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कलह! कोच ने खोले बड़े राज; बोले – मेरा हक छीना

नईदिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट में बदलावों का दौर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब पाकिस्तान की टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी का बयान चर्चा का केंद्र बन गया है, जिसमें उन्होंने साफ किया कि अब पाकिस्तान टीम के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं रहेगी. जबकि कोच पद पर नियुक्ति के समय उनसे वादा किया गया था कि टीम का कंट्रोल उनके हाथों में दिया जाएगा.

एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में जेसन गिलेसपी ने बताया, “मैं अब केवल कोच रह गया हूं, जो मैच के दिन रणनीतियों पर काम करेगा. इसलिए मैं अन्य कामों के बारे में ना सोचकर केवल खिलाड़ी और उनके क्रिकेट को बेहतर करने पर ध्यान लगाऊंगा.” इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे मैच खेले जाने के बाद टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और कप्तान शान मसूद चयनकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं.

अभी चुप हैं कप्तान और कोच

PCB की ओर से यह जानकारी भी सामने आई है कि कोच जेसन गिलेस्पी और कप्तान शान मसूद अभी चुप हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद वो PCB चेयरमैन से स्पष्ट जवाब मांग सकते हैं. PCB के सूत्र ने बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन की कोच पद पर नियुक्ति हुई तब उन्हें आश्वासन दिया गया था कि टीम के चयन और प्लेइंग इलेवन चुनने के मामलों में उनसे राय जरूर ली जाएगी.

गिलेस्पी अब टीम की चयन प्रक्रिया में कोई भूमिका ना मिलने से नाखुश हैं. उन्होंने कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया, “पहले टेस्ट मैच के बाद PCB का दखल हुआ. यह तय हुआ कि एक नई चयन समिति गठित की जाएगी और टीम मामलों पर वो ही सारे फैसले लेंगे. मुझे फैसलों में शामिल नहीं किया गया.”