छत्तीसगढ़

सलमान खान चेक बुक लेकर आया था…, लॉरेंस बिश्नोई के भाई का बड़ा बयान, कहा- कुछ भी हो सकता है

नईदिल्ली : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। वहीं सुपरस्टार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में सलमान खान की सिक्योरिटी को और अधिक बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई काला हिरण मामले के बाद से ही सलमान खान के पीछे पड़ा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा था कि उनके बेटे ने कुछ गलत नहीं किया है और वह किसी से माफी नहीं मांगेगा।

इस इंटरव्यू के बाद अब जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई रमेश बिश्नोई का बयान सामने आया है। रमेश बिश्नोई ने दावा किया है कि सलमान खान ने बिश्नोई समुदाय को मोटी रकम ऑफर की थी। रमेश बिश्नोई ने बताया है कि सलमान ने उनके बिश्नोई समुदाय को बहुत पहले ही पैसे ऑफर किए थे, पर उन्होंने लेने से इनकार कर दिया था।

रमेश बिश्नोई ने कहा है- सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पैसे के लिए ऐसा कर रहा है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनका बेटा यानी सलमान खान खुद बिश्नोई समुदाय के सामने चेक बुक लेकर आया था। उसने कहा था कि जितनी रकम चाहो भर लो और ले लो। अगर हम पैसों के भूखे होते तो हम उसी समय ले लेते।

‘बिश्नोई समाज का खून खौल गया था’
रमेश बिश्नोई ने बताया कि जब काले हिरण वाला केस हुआ था, तो पूरे बिश्नोई समाज का खून खौल गया था। बिश्नोई समाज जानवरों की रक्षा के लिए अपनी जान भी दे सकता है। रमेश बिश्नोई ने कहा- जब सलमान खान ने काले हिरण को मारा तो हर बिश्नोई का खून खौल रहा था। हमने इसका फैसला कोर्ट पर छोड़ दिया है। रमेश ने आगे कहा- अगर बिश्नोई समुदाय का मजाक उड़ाया गया तो समाज नाराज हो जाएगा। पूरा बिश्नोई गैंग लॉरेंस के साथ खड़ा है। कुछ भी हो सकता है।

साल 1998 में हुआ था काले हिरण का शिकार
जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान को लेकर चलने वाला विवाद साल 1998 में हुए काले हिरण के शिकार से जुड़ा हुआ है। इस मामले में सलमान खान का नाम सामने आया था और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। हालांकि दोषी ठहराए जाने के बाद सबूतों के अभाव में सलमान खान को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। उसके बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई भाईजान के पीछे पड़ा है।