नईदिल्ली : ऋषभ पंत साल 2016 से ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन अब आईपीएल 2025 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन ना किए जाने की अटकलें हैं. पंत दिल्ली के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में 111 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 3,284 रन हैं. कई रिपोर्ट्स के अनुसार DC का मैनेजमेंट मानता है कि पंत बिना कप्तानी करते हुए अच्छा क्रिकेट खेल पाते हैं. ऐसे में ना केवल उनके कप्तानी से हाथ धोने बल्कि उनके दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने की अफवाहें भी चरम पर हैं. ऐसी कई टीम हैं जिन्हें आईपीएल 2025 में एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत होगी.
आपको याद दिला दें कि ऋषभ पंत ने कुछ दिन पहले ही एक ट्वीट कर पूछा था कि यदि वो ऑक्शन में जाते हैं तो उनपर कितनी बोली लगेगी? उनके इस पोस्ट ने क्रिकेट जगत में बवाल मचा दिया था. दिनेश कार्तिक संन्यास ले चुके हैं, इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक टॉप विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत होगी. मगर इस बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी साइमन डूल ने भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट के दौरान भविष्यवाणी करके बताया कि CSK भी पंत पर बहुत ऊंची बोली लगा सकती है.
क्या ऋषभ पंत को खरीदेगी CSK?
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल की शुरुआत से ही एमएस धोनी विकेटकीपिंग करते आ रहे हैं, मगर IPL 2025 में उनके खेलने पर अब भी संशय बना हुआ है. अब नहीं तो एक या दो सीजन बाद संभव ही धोनी रिटायर हो जाएंगे, ऐसी स्थिति में CSK को एक नए विकेटकीपर की तलाश होगी. तो क्या चेन्नई अभी ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें अपने फ्यूचर विकेटकीपर और कप्तान के रूप में देख रही है?
यदि पंत चेन्नई सुपर किंग्स में आ भी गए तो कप्तानी के पद के लिए ऋतुराज गायकवाड़ उनकी राह में रोड़ा बन सकते हैं. IPL 2024 में CSK ने गायकवाड़ की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया था और संभव है कि वो ही धोनी के बाद टीम की कमान संभाल रहे होंगे. यदि पंत के अंदर कप्तानी की चाह है तो शायद CSK का मैनेजमेंट उनपर बोली ना लगाए. दरअसल यह सब इसी बात पर निर्भर करता है कि ऋषभ पंत कप्तानी करना चाहते हैं या नहीं.