छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने जारी की 16 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, मुंबई की दो सीटों पर भी नामों का एलान

मुम्बई : कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 16 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें अंधेरी वेस्ट से सचिन सावंत और वांड्रे पश्चिम से आसिफ जकारिया को टिकट दिया है। इसके अलावा सांगली विधानसभा सीट से पृथ्वीराज गुलाबराव पाटिल को टिकट मिला है।

यहां देखें महाराष्ट्र कांग्रेस की तीसरी पूरी सूची:-

क्रमांकविधानसभा क्षेत्रआरक्षित वर्गप्रत्याशी का नाम
1खामगांवसामान्यराणा दलीपकुमार सनाडा
2मेलघाटएसटीडॉ. हेमंत नंदा चिमोटे
3गढ़चिरौलीएसटीमनोहर तुलसीराम पोरेटी
4दिग्रससामान्यमाणिकराव ठाकरे
5नांदेड़ दक्षिणसामान्यमोहनराव मारोतराव अंबाडे
6देगलूरएससीनिवृत्तिराव कोंडीबा कांबले
7मुखेदसामान्यहनमंतराव वेंजकटराव पाटिल बेटमोगरेकर
8मालेगांव सेंट्रलसामान्यइजाज बेग अजीज बेग
9चंदवडसामान्यशिरीषकुमार वसंतराव कोटवाल
10इकतपुरीएसटीलकीभाऊ भीका जाधव
11भिवंडी पश्चिमसामान्यदयानंद मोतीराम चोराघे
12अंधेरी पश्चिमसामान्यसचिन सावंत
13वांड्रे पश्चिमसामान्यआसिफ जकारिया
14तुलजापुरसामान्यकुलदीप धीरज अप्पासाहेब कदम पाटिल
15कोल्हापुर उत्तरसामान्यराजेश भारत लाटकर
16सांगलीसामान्यपृथ्वीराज गुलाबराव पाटिल

अब तक 87 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अब तक 87 सीटों पर उम्मीदवाराें के नाम का एलान कर चुकी है। पार्टी ने पहली सूची में 48 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसके बाद दूसरी सूची में 23 और अब तीसरी सूची में 16 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया। 

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में होंगे चुनाव
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।