नईदिल्ली : आईपीएल की सभी टीमों को 31 अक्टूबर की शाम से पहले BCCI को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है. उससे पहले सबसे ज्यादा चर्चाओं में चेन्नई सुपर किंग्स है, क्योंकि एमएस धोनी के खेलने या ना खेलने पर अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है. मगर एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार धोनी ने औपचारिक पुष्टि तो नहीं की, लेकिन IPL 2025 में खेलने के पुख्ता संकेत जरूर दे दिए हैं. इस बीच क्रिकबज ने CSK की रिटेंशन लिस्ट को लेकर बहुत बड़ा अपडेट जारी किया है.
कैसी होगी CSK की रिटेंशन लिस्ट?
चूंकि धोनी ने अगला सीजन खेलने के प्रति इरादे स्पष्ट कर दिए हैं, इसलिए CSK बहुत जल्द अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर सकती है. टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया है कि धोनी जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन से फोन पर बात करेंगे, जहां उनके बीच रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों पर बात हो सकती है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि धोनी को अनकैप्ड प्लेयरों की लिस्ट में रखा जाएगा, इसलिए उनकी अगले सीजन में सैलरी 4 करोड़ रुपये हो सकती है.
यह भी अपडेट सामने आया है कि रवींद्र जडेजा टीम के नंबर-1 रिटेंशन होंगे, इसलिए उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है. पिछले सीजन टीम के कप्तान रहे ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर-2 पर रखा जा सकता है, ऐसा हुआ तो उन्हें 14 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलेगी. वहीं रिपोर्ट अनुसार श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज ने नंबर-3 के तौर पर रिटेन होने के लिए हामी भर दी है. ऐसे में उन्हें सीजन में खेलने के लिए 11 करोड़ रुपये मिलेंगे. धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किए जाने का अपडेट है. इन 4 खिलाड़ियों के अलावा टीम शिवम दुबे, डेवोन कॉनवे और समीर रिजवी में से किन्हीं 2 को अपने साथ रख सकती है.
बताते चलें कि छठे खिलाड़ी को कोई टीम रिटेन नहीं कर सकती बल्कि उसे ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके दोबारा खरीद सकती है. वहीं यदि कोई टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसका टीम पर्स 75 करोड़ रुपये से खाली हो जाएगा