छत्तीसगढ़

IND vs NZ 3rd टेस्ट : हार के बाद एक्शन में बीसीसीआई !…, दिवाली के दिन भी ट्रेनिंग करेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी

नईदिल्ली : न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हरा दिया. उसने इस जीत के साथ सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया की हार के बाद काफी किरकिरी हुई है. कप्तान रोहित शर्मा भी सवाल उठे. टीम की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक्शन में आ गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने सभी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने के लिए कहा है. अब खिलाड़ियों को दिवाली के दिन भी ट्रेनिंग करनी होगी.

भारत को न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में 8 विकेट से हरा दिया था. वहीं दूसरे टेस्ट में 113 रनों से हराया था. टीम इंडिया के अधिकतकर खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी दोनों टेस्ट मैचों में फ्लॉप साबित हुए. अब इसको लेकर बीसीसीआई एक्शन में है.

दिवाली पर भी ट्रेनिंग लेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी

एक खबर के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने सभी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने के लिए कहा है. ट्रेनिंग सेशन 30 और 31 अक्तूबर को आयोजित होगा और यह सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य होगा. विराट, रोहित और जसप्रीत बुमराह को भी हिस्सा लेना होगा. उनको किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. इससे पहले कई प्लेयर्स के लिए ट्रेनिंग सेशन में छूट रहती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. लिहाजा सभी खिलाड़ी दिवाली पर भी ट्रेनिंग करेंगे.

पुणे टेस्ट में हार के बाद खिलाड़ियों को दिया गया ब्रेक

रिपोर्ट के मुताबिक पुणे टेस्ट में हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को दो दिन का ब्रेक दिया है. टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा. लिहाजा अधिकतर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ रविवार को ही मुंबई पहुंच गए. विराट और रोहित फिलहाल परिवार के साथ हैं. लेकिन वे भी जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे.

मुंबई में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मुंबई में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा रहा है. भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक 26 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान 12 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया है.