नईदिल्ली : अफगानिस्तान ने एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है. अफगानिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. इससे पहले अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. अब अफगानिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हरकार पहली बार टाइटल अपने नाम किया है. अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य था. अफगान टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
अफगानिस्तान के लिए ओपनर सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 55 गेंदों पर 55 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, करीम जन्नत 27 गेंदों पर 33 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के जड़े. डरविश रसूली ने 20 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया. जबकि मोहम्मद ईशाक 6 गेंदों पर 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे. हालांकि, इससे पहले अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही. अफगान ओपनर जुबैद अकबरी बिना खोले पवैलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद के बल्लेबाजों ने पारी को संभाल लिया.
श्रीलंका के लिए सहान आरासिंघे, दुशान हेमंथा और ईशान मलिंगा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा श्रीलंका के अन्य गेंदबाजों को कामयाबी नहीं मिली.इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रनों का स्कोर बनाया. श्रीलंका के लिए साहान आरासिंघे सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 64 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. जबकि निमेश विमुखी ने 19 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. जबकि पवन रत्नायाके 21 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके अलावा श्रीलंका का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका.वहीं, अफगान गेंदबाजों की बात करें तो बिलाल समी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. बिलाल समी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा अल्लाह गजनफार ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया.