नईदिल्ली : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को 31 अक्टूबर की शाम से पहले BCCI को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट देनी है. CSK से लेकर RCB और SRH समेत सभी टीमों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अफगानिस्तानी प्लेयर रहमनुल्लाह गुरबाज संग दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि शाहरुख खान अभी दुबई में हैं, जहां उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान के लक्जरी ब्रांड D’YAVOL के लॉन्च इवेंट में डांस भी किया. सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक क्लिप में उन्हें अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज संग दिखे हैं. एक तरफ IPL 2025 की रिटेंशन लिस्ट का विषय चर्चाओं में बना हुआ है, ऐसे में शाहरुख खान और गुरबाज का एकसाथ दिखना, इसे एक रिटेंशन के प्रति एक बड़े संकेत के रूप में देखा जा रहा है. इस वीडियो में शाहरुख ने गुरबाज को गले भी लगाया.
किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है KKR?
शाहरुख खान का यह वीडियो ऐसे समय में बाहर आया है जब आंद्रे रसेल को कोलकाता से रिलीज किए जाने की अटकलें हैं. रसेल, जो साल 2014 से ही KKR के लिए खेलते आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने में दिलचस्पी दिखा रहा है, वहीं श्रेयस अय्यर को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. इन चार खिलाड़ियों के नाम सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा हो सकते हैं. इन खिलाड़ियों को इसी क्रम में रिटेन किए जाने की खबर है और हर्षित को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया जा सकता है.