छत्तीसगढ़

कोलकाता नाइट राइडर्स की रिटेंशन लिस्ट पर बहुत बड़ा अपडेट, श्रेयस अय्यर को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म?

नईदिल्ली : श्रेयस अय्यर को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ था कि KKR उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करेगी या नहीं. अटकलें थीं कि कोलकाता की टीम अय्यर को रिटेन तो करना चाहती है, लेकिन अपने पर्स में खूब सारे पैसे भी रखना चाहती है. अब अय्यर और KKR मैनेजमेंट के बीच बातचीत की रिपोर्ट सामने आई है. याद दिला दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स, अय्यर की कप्तानी में ही आईपीएल 2024 की चैंपियन बनी थी.

आखिरकार KKR के मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर से संपर्क साधा है. सूत्र ने बताया, “अय्यर पिछले साल खिताब जीते, दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी एक सफल कप्तान रहे. वो लीग में आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं, इसलिए यह कोई चौंकाने वाला विषय नहीं कि कई फ्रैंचाइजी अय्यर को खरीदने के प्रति दिलचस्पी दिखा चुकी हैं, लेकिन फिलहाल के लिए KKR ने चुप्पी साध रखी है.”

शाहरुख खान की मांग थी सबसे अलग

जब आईपीएल टीम मालिकों की BCCI अधिकारियों से मुलाकात हुई, तब कई मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार KKR के मालिक शाहरुख खान ने मांग रखी थी कि टीमों को ज्यादा खिलाड़ियों पर राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलनी चाहिए. मगर जब बीसीसीआई ने रिटेंशन पॉलिसी जारी की, तब एलान करके बताया कि एक टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन और एक प्लेयर पर राइट टू मैच कार्ड खेल सकती है. इन 6 खिलाड़ियों में रिटेन और राइट टू मैच की संख्या को ऊपर-नीचे किया जा सकता है. यह भी अपडेट है कि KKR सुनील नरेन, रिंकू सिंह और हर्षित राणा को रिटेन कर सकती है. इनके अलावा टीम वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर पर RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है.