नईदिल्ली : पिछले दिनों हर्षित राणा को भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में खिलाने की अटकलें हैं. अब भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने स्पष्ट कर दिया है कि आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में किसी नए नाम को नहीं जोड़ा गया है. उनके इस बयान से हर्षित राणा के इंटरनेशनल डेब्यू की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा है.
मीडिया से बात करते हुए अभिषेक नायर ने कहा, “आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं हुआ है. प्रत्येक दिन, प्रत्येक सप्ताह महत्वपूर्ण है. हमारे मन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर कोई संदेह नहीं है. हम पूरी तरह इस मुकाबले पर ध्यान लगाना चाहते हैं.” इसका साफ अर्थ है कि हर्षित राणा को अभी अपने डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा. उन्हें पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में डेब्यू का मौका मिलने वाला था, लेकिन तब वो वायरल इन्फेक्शन का शिकार बन गए थे.
चाहे हर्षित को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू का मौका ना मिले, लेकिन उन्हें नवंबर में शुरू होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना गया है. बताते चलें कि मोहम्मद शमी का टीम इंडिया में वापसी के लिए इंतजार फिर से बढ़ गया है और उनकी गैरमौजूदगी में हर्षित राणा भारत के पेस अटैक में शामिल हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाले तेज गेंदबाजों के नाम जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा हैं.
हर्षित राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी चुना गया था, लेकिन सीरीज के बीच में ही उन्हें रिलीज कर दिया गया था. इस बीच वो रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेले, जहां असम के खिलाफ मैच में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करके सनसनी फैलाई थी. उन्होंने असम के खिलाफ मैच में कुल 7 विकेट और बैट से 59 रन भी बनाए थे.