छत्तीसगढ़

कोरबा: काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा था दंपती, पति ने पी लिया जहर, इलाज के दौरान मौत

CG News: परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए पहुंचा था दंपती, पति ने पिया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

कोरबा। जिले के रामपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में एक दुखद घटना घटित हुई, जहां पति-पत्नी काउंसलिंग के लिए गए हुए थे. इस दौरान पति ने जहर का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, 41 वर्षीय मृतक छतराम अपनी पत्नी के साथ काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा था. दंपती के बीच चल रहे विवाद के कारण वे पिछले एक माह से अलग रह रहे थे. बुधवार को काउंसलिंग के दौरान छतराम शराब के नशे में था, जिसके चलते काउंसलिंग नहीं हो पाई. घर लौटते समय उसने जहर का सेवन कर लिया.

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छतराम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. छतराम मूलतः बाराद्वार निवासी था और खरमोरा के इंडस्ट्रियल एरिया में किराया के मकान पर रहता था.