नईदिल्ली : मुंबई टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 171 रन है. न्यूजीलैंड की बढ़त 143 रनों की हो चुकी है. न्यूजीलैंड के लिए दूसरे दिन एजाज पटेल ने 5 विकेट लिए. इसके बाद भारतीय स्पिनरों का जलवा देखने को मिला. अब तक रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं. वहीं, रवि अश्विन को 3 कामयाबी मिली है. इसके अलावा आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.
रवि अश्विन ने पकड़ा डेरिल मिचेल का हैरतअंगेज कैच
सोशल मीडिया पर भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रवि अश्विन ने डेरिल मिचेल का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. रवि अश्विन ने दौड़ लगाकर डेरिल मिचेल का शानदार कैच पकड़ लिया. इसके बाद बल्लेबाज समेत फैंस को भरोसा नहीं हुआ. वहीं, वानखेड़े में भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे. अब सोशल मीडिया पर रवि अश्विन का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वानखेड़े में दूसरे दिन क्या-क्या हुआ?
बताते चलें कि न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरे दिन का खत्म होने तक 9 विकेट पर 171 रन है. इस तरह कीवी टीम की बढ़त 143 रनों की हो गई है. न्यूजीलैंड के लिए अजाज पटेल और विलियम ओरूके नॉटआउट हैं. इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 4 विकेट पर 84 रनों से आगे खेलना शुरू किया. भारत के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने 96 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. एजाज पटेल ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.