छत्तीसगढ़

IND vs NZ 3rd टेस्ट : टीम इंडिया की खुल गई पोल! सचिन तेंदुलकर ने बताया न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का कारण

नईदिल्ली : भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ यह ऐतिहासिक जीत रही. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हार पर प्रतिक्रिया दी है. सचिन ने भारत की हार का कारण बताया. उन्होंने शुभमन गिल और ऋषभ पंत की तारीफ भी की है. सचिन ने कहा कि टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी अधूरी थी.

दरअसल सचिन ने भारत की हार को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”होम सीरीज में 0-3 से मिली हार को पचाना आसान नहीं है. क्या तैयारी की कमी थी. क्या गलत शॉट सिलेक्शन गलत थे या फिर मैच को लेकर तैयारी पूरी ही नहीं की?” सचिन ने लिखा, ”शुभमन गिल ने पहली पारी में अच्छा किया और ऋषभ पंत दोनों पारियों में शानदार रहे. उनका फुटवर्क चैलेंजिंग पिच पर शानदार रहा.”

टीम इंडिया की सीरीज हार से सचिन खुश नहीं हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की तारीफ भी की. सचिन ने भारत के खिलाफ 0-3 से मिली जीत का पूरा श्रेय न्यूजीलैंड को दिया है. न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हराया था. वहीं दूसरे टेस्ट में 113 रनों से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने तीसरा टेस्ट 25 रनों से जीता.

बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत टॉप पर रहे. पंत ने 3 मैचों में 261 रन बनाए. उन्होंने 30 चौके और 8 छक्के लगाए. इस सीरीज में भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने 190 रन बनाए. वे ओवर ऑल लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे. यशस्वी ने 24 चौके और 3 छक्के लगाए.