छत्तीसगढ़

आईपीएल 2025 आरसीबी: कभी 20 लाख में खेला और अब मिलेंगे 11 करोड़, कौन है आईपीएल का ये खिलाड़ी

नईदिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 से पहले रिटेन कर लिया है. पाटीदार विस्फोटक बैटर हैं और कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. पाटीदार को सैलरी के रूप में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी पहली सैलरी कितनी थी.

रजत पाटीदार का आईपीएल करियर दिलचस्प रहा है. उन्होंने 2021 के सीजन से डेब्यू किया था. पाटीदार को 2021 में 20 लाख रुपए मिलते थे. लेकिन अब 11 करोड़ रुपए मिलेंगे. रजत ने आईपीएल में अभी तक 27 मैच खेले हैं. इस दौरान 799 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. पाटीदार का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 112 रन रहा है.पाटीदार के लिए 2022 शानदार रहा था. उन्होंने इस सीजन के 8 मैचों में 333 रन बनाए थे.

इस दौरान एक शतक भी जड़ा था. दिलचस्प बात यह है कि रजत पाटीदार टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने एक वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले हैं. बता दें कि आरसीबी ने रजत पाटीदार के साथ विराट कोहली और यश दयाल को भी रिटेन किया है. यश को 5 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं कोहली को 21 करोड़ रुपए मिलेंगे.