नईदिल्ली : विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला पिछले कई मैचों से रन नहीं बरसा रहा है. जिसके चलते उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दोनों ने रन नहीं बरसाए. अब भारत की अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर है. इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने विराट और रोहित की फॉर्म पर सवाल उठाए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर दोहरे मापदंड का आरोप भी लगाया है.
बासित अली ने जताई बीसीसीआई के दोहरे मानदंडों पर चिंता
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बीसीसीआई पर सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने इस साल घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है ताकि खिलाड़ी टीम इंडिया में चयन के योग्य बने रहें.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित ने यह भी कहा कि शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल जैसे नए खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि रोहित और विराट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने कहा, “नियम के मुताबिक चयन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी था. सभी ने इस नियम का पालन किया, लेकिन इन दोनों (विराट और रोहित) को खुली छूट दी गई है.”
बासित ने आगे सुझाव दिया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपकमिंग टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. रोहित को भी खेलने की जरूरत है, क्योंकि उनकी टेस्ट मैच प्रैक्टिस नजर नहीं आ रही है.”
2024 में विराट और रोहित के टेस्ट स्टैट्स
रोहित शर्मा ने 2024 में अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 11 टेस्ट मैचों में उन्होंने 29.40 की औसत से 588 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
विराट कोहली ने 2024 में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 6 टेस्ट मैचों में उन्होंने 22.72 की औसत से 250 रन बनाए हैं. इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है.