छत्तीसगढ़

कोरबा: श्री गुरूनानक देव का 556वां प्रकाश पर्व 15 को, नगर कीर्तन 13 को

कोरबा। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा द्वारा 15 नवंबर को श्री गुरूनानक देव का 556वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 13 नवंबर को दोपहर 2 बजे इतवारी बाजार कोरबा गुरूद्वारा साहेब से टीपी नगर गुरूद्वारा साहब तक नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इसके पूर्व जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली जा रही है।

गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि 2 नवंबर को पुरानी बस्ती, केएन कॉलेज, धनवारपारा, रानी रोड, छतवाल गली मेन रोड कोरबा, 3 नवंबर को पटेलपारा, रामसागरपारा, 4 नवंबर को अरोरा गली, रोमी जी जसपाल, सांई इन्क्लेव, संधु गली, आदर्श गली, 5 नवंबर को एसएस प्लाजा, पावर हाऊस रोड, दर्री रोड में प्रभात फ़ेरी निकाली गई।

कल 6 नवंबर को लालूराम कालोनी, डीडीएम रोड, एसएस ग्रीन, 7 नवंबर को मेहर वाटिका, अनंत इमेजिन, अग्रसेन मार्ग, मेन रोड, 8 नवंबर को शारदा विहार, एसईसीएल, 9 नवंबर को अमरैय्यापारा, 10 नवंबर को निहारिका, 11 नवंबर को टीपी नगर में प्रभात फेरियां निकाली जाएगी। 15 नवंबर को टीपी नगर गुरूद्वारा में गुरू का अटूट लंगर बंटेगा।

गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के नरेन्द्र सिंह बिंदरा, जसपाल सिंह, बलजीत सिंह होरा, सुखविंदर सिंह, हरदीप सिंह, देवेदर सिंह राणा, हरजिंदर सिंह, सोनी धंजल, श्री कुकरेजा तैयारियों में जुटे हुए हैं।