नईदिल्ली : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन कहां होगा, यह सवाल चर्चाओं में बना हुआ है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मेगा ऑक्शन का कार्यक्रम सऊदी अरब के रियाद में करवाया जाएगा. मगर अब आधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि नीलामी प्रक्रिया 24-25 नवंबर को रियाद में नहीं बल्कि जेद्दाह में करवाई जाएगी. बताया गया कि ऑक्शन में केवल 204 स्लॉट खाली हैं, जिनके लिए एक हजार से भी अधिक प्लेयर दावेदारी पेश करेंगे.
मेगा ऑक्शन अब रियाद के बजाय जेद्दाह में होगा और नीलामी की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी फ्रैंचाइजी को इस बाबर जानकारी दे दी गई है. ऑक्शन में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 प्लेयर नीलामी में उतरने वाले हैं. मगर इनमें से केवल 204 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे. यह आंकड़ा आपको चौंका सकता है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1,576 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है.