छत्तीसगढ़

 बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, SRA प्रोजेक्ट के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस

Baba siddique murder case case Mumbai Crime Branch arrested two more accused from pune

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 18 हो गई है। इससे पहले बुधवार को भी बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। 

एसआरए प्रोजेक्ट के एंगल से कर रही जांच 
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की बीती 12 अक्तूबर को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एनसीपी नेता की हत्या में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से नजदीकी वाले एंगल से जांच कर रही है। साथ ही स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) प्रोजेक्ट के एंगल से भी इस हत्याकांड की जांच में जुटी है। 

दरअसल बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में दो झुग्गी पुनर्विकास परियोजनाओं, संत ज्ञानेश्वर नगर और भारत नगर का विरोध कर रहे थे। एसआरए प्रोजेक्ट के तहत बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में चार हजार परिवारों को हटाकर उनकी जगह बड़ी-बड़ी रिहायशी इमारतें और एक पांच सितारा होटल बनाया जाना प्रस्तावित है। इन परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर मकान दिए जाने हैं। इस प्रोजेक्ट के विरोध में अधिकारियों के कामकाज में दखल देने के आरोप में जीशान सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इस मामले में सिद्दीकी परिवार को धमकियां भी मिलीं थीं। पुलिस को आशंका है कि ये विवाद भी बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह हो सकता है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी प्रोजेक्ट से संबंधित दस्तावेज भी अथॉरिटी के अधिकारियों से मांगे हैं।

सलमान खान के करीबी थे बाबा सिद्दीकी
सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में सलमान खान के घर पर फायरिंग भी हो चुकी है। बाबा सिद्दीकी को सलमान खान का करीबी माना जाता था और अक्सर बाबा सिद्दीकी की ईद पार्टियों में सलमान खान दिखाई देते थे। सलमान खान को अभी भी लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में पुलिस इस एंगल को भी खंगालने में जुटी है।