छत्तीसगढ़

WPL 2025 रिटेंशन : मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर समेत 14 खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखें किसे-किसे किया रिलीज

नईदिल्ली : मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. मुंबई ने हरमनप्रीत कौर समेत 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें भारत के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. यास्टिक भाटिया, नट साइवर-ब्रंट और पूजा वस्त्राकर शामिल हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. संजना सजीवन और साइका इशाक भी रिटेंशन लिस्ट में शामिल हैं.

मुंबई इंडियंस ने काफी सधी हुई लिस्ट बनाई है. उसने सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. मुंबई की फ्रेंचाइजी ने प्रियंका बाला, फातिमा जफर, हुमैरा काजी और इस्सी वोंग को रिलीज किया है. वहीं रिटेंशन लिस्ट में नट साइवर, हीली मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन और अमनजोत कौर शामिल हैं. अगर टीम के पर्स की बात करें तो उसमें अभी 2.65 करोड़ रुपए बाकी हैं.

मुंबई ने भारत की 9 खिलाड़ियों को किया रिटेन –

मुंबई ने वीमेंस आईपीएल के लिए 9 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, कीर्तन बालाकृष्णन, जिंतिमनी कलिता, पूजा वस्त्राकर, साइका इशाक, सजना सजीवन और यास्टिका भाटिया का नाम शामिल है. उसने न्यूजीलैंड की एक खिलाड़ी को रिटेन किया है. अमेलिया केर इस बार भी टीम का हिस्सा हैं. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका की दो खिलाड़ी रिटेन हुई हैं. 

मुंबई का पीछले सीजन में ऐसा रहा था प्रदर्शन –

वीमेंस मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने 8 मैच खेले थे. इस दौरान 5 मैच जीते थे और 3 में हार का सामना किया था. मुंबई पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी. उसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था. हालांकि उसे एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 रनों से हरा दिया था.

रिटेन : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नट साइवर-ब्रंट, हीली मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, साइका इशाक, जिंतिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनीम इस्माइल

रिलीज : प्रियंका बाला, हुमैरा काजी, फातिमा जाफ़र, इस्सी वोंग

पर्स में बकाया रुपए : 2.65 करोड़