डरबन। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में शतक जड़ा। सैमसन ने 47 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय का करियर का दूसरा शतक जड़ा। टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दो शतक लगाने वाले सैमसन दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सैमसन ने इससे पहले पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में सैकड़ा जड़ा था।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन उसने 90 रन के अंदर अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, सैमसन दूसरे छोर पर टिके रहे और उन्होंने शानदार तथा आक्रामक पारी खेलकर ना सिर्फ भारत को संभाला, बल्कि उनके बल्ले से एक और शतकीय पारी देखने मिली।