मुम्बई : मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं के खिलाफ की गई नेताओं की अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा की। उन्होंने अधिकारियों को ऐसी टिप्पणियों के खिलाफ समय पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि एक समीक्षा बैठक के दौरान कुमार ने महिलाओं के सम्मान और गरिमा के खिलाफ की गई अपमानजनक भाषा पर नाराजगी जताई। बैठक में जिला चुनाव अधिकारी, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त और रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।
निजी जीवन के किसी पहलू की न करें आलोचना’
सीईसी ने सभी सियासी दलों और उम्मीदवारों से अपील की है कि वे महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी टिप्पणी से बचें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नेताओं या अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के किसी भी पहलू की आलोचना नहीं की जानी चाहिए। विरोधियों को नीचा दिखाने के लिए किसी भी तरह के निम्न स्तरीय व्यक्तिगत हमले नहीं किए जाने चाहिए।
‘चुनाव आचार संहिता के तहत की जाएगी कड़ी कार्रवाई’
राजीव कुमार ने यह भी कहा कि उम्मीदवारों या राजनेताओं द्वारा महिलाओं के सम्मान और गरिमा के खिलाफ की जाने वाली किसी भी टिप्पणी पर चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी उम्मीदवार और पार्टी नेता अपने भाषणों और सार्वजनिक संवाद में महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाते हुए अपना आचरण सुधारेंगे।