नईदिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 0-3 से हार बहुत निराश कर देने वाली है. इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के सारे समीकरण बदले हुए नजर आने लगे हैं. अब टीम इंडिया के सामने उससे भी बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है क्योंकि 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) शुरू हो रही है, जिसके मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे. भारत के स्क्वाड में कुछ नए खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन कुलदीप यादव का टीम में ना होना बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
क्यों बाहर हुए कुलदीप यादव?
कुलदीप को बांग्लादेश और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी स्क्वाड में जगह मिली थी. मगर इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में नहीं देखा गया है. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से उनके बाहर होने का कारण एक चोट है. BCCI अनुसार कुलदीप यादव को पेट के निचले और दायीं जांघ के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत है. इससे निजात पाने के लिए वो बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं.
कुछ नए खिलाड़ियों को मौका?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है. शानदार डोमेस्टिक सीजन के बाद अभिमन्यू ईश्वरन को टीम में जगह मिली है. मगर ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए वो अधिक रन नहीं बना सके हैं. नितीश कुमार रेड्डी को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है, वो पहले ही टी20 मैचों में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन के बाद वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में जगह सुरक्षित रखने में सफल रहे हैं. टीम से जुड़ा नया चेहरा हर्षित राणा भी हैं, जो कई महीनों से डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.