छत्तीसगढ़

IND vs SA: यश दयाल का डेब्यू? हार्दिक पांड्या होंगे बाहर! जानें दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

नईदिल्ली : आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. वहीं मुकाबले का टॉस सात बजे होगा.

टीम इंडिया ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से मात दी थी. ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज हार के खतरे को खत्म करना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की नजरें सीरीज में बराबरी करने पर रहेंगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 पर मौसम का सबसे बड़ा प्रभाव रहने वाला है. मैच के दौरान बारिश की भी संभावना है. वहीं पूरे समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और साथ ही तेज हवाएं भी चलती रहेंगी. ऐसे में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलना स्वाभाविक है. इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन का चयन कर सकती हैं.

यश दयाल आज करेंगे डेब्यू?

लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं. ऐसे में पिच और मौसम को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि वह आज डेब्यू कर सकते हैं. अगर यश दयाल को मौका मिलता है तो फिर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा टीम में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. 

दूसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.