छत्तीसगढ़

गोरखपुर में पोस्टर वार: ‘बटेंगे तो कटेंगे’…फिर ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ अब ये नई सियासी होर्डिंग, जानिए क्या है

Political hoardings have created an atmosphere of discussion in Gorakhpur. are being planted all around

गोरखपुर। सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने गोरखपुर विश्वविद्यालय रोड पर लगे होर्डिंग शनिवार को हटा दिए गए। पिछले तीन दिनों से यह होर्डिंग चर्चा का विषय बने हुए थे। एक तरफ भाजपा और फिर दूसरी तरफ सपा पार्टी के समर्थकों ने ये पोस्टर लगाए थे। इसी बीच शनिवार की रात में कांग्रेस की तरफ से भी पोस्टर लगा दिए गए। सपा और भाजपा वाले होर्डिंग हट गए, लेकिन अभी कांग्रेस वाली होर्डिंग प्रेस क्लब चौराहे पर लगी थी।

Political hoardings have created an atmosphere of discussion in Gorakhpur. are being planted all around

पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय जाने वाले मार्गों पर दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज के छात्र नेता ने सीएम की फोटो के साथ होर्डिंग लगाए थे। इसके जवाब में सपा ने “जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे” का होर्डिंग लगाकर पलटवार किया। इस पोस्टर वार ने यूपी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दीं और जनता में जमकर चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया में कई तरह की चर्चाओं के बाद शनिवार को दोनों ही तरह के होर्डिंग हटा दिए गए।