छत्तीसगढ़

चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने किया पाकिस्तान जाने से इनकार, तो आईसीसी ने दे डाला पीसीबी को तगड़ा झटका?

नईदिल्ली : जब ऐसा लग रहा था जैसे ICC आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल पर मुहर लगाने वाली है, तभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से एक बड़े इवेंट को रद्द किए जाने की अटकलें सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार 11 नवंबर को लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी से संबंधित एक कार्यक्रम अथवा मीटिंग होने वाली थी. इसमें बड़े अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ICC ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

आईसीसी एक इवेंट करवाने वाला था, लेकिन शेड्यूल संबंधी समस्याओं के चलते इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. एक सूत्र ने खुलासा करके बताया, “शेड्यूल पर अभी मुहर नहीं लगी है और अभी शेड्यूल के संबंध में मेजबान पाकिस्तान और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य देशों से चर्चा जारी है.” यह भी गौर करने वाली बात है कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है और शेड्यूल की घोषणा में देरी का कारण भारत के रुख को ही माना जा रहा है.

क्या रद्द हो जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट?

शेड्यूल की घोषणा में देरी से सवाल उठने लगे हैं कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया जाएगा? इस विषय पर रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 11 नवंबर को होने वाला इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी की ब्रांडिंग के लिए करवाया जा रहा था. सूत्र ने बताया कि टूर्नामेंट को रद्द नहीं किया जाएगा, लेकिन लाहौर में परिस्थितियों को देखते हुए इसके लिए नया शेड्यूल तैयार किया जा सकता है.

एक तरफ ICC ने शेड्यूल संबंधित इवेंट को रद्द कर दिया है, वहीं भारत ने भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. इससे उम्मीद बढ़ने लगी हैं कि ICC और PCB को मजबूरन हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करना पड़ सकता है. इससे पूर्व कुछ मुकाबलों को पाकिस्तान से बाहर करवाने जाने को लेकर एक नया बजट भी पेश किया गया था