नईदिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना आतंकवादियों से की, जिसको लेकर घमासान छिड़ गया है. मामले पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे सिर्फ नाम के हिंदू हैं, उनके करम तो हिंदुओं वाले बिल्कुल नहीं लगते.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे अपने नाम से हिंदू लगते हैं लेकिन उनके कामों से ऐसा नहीं लगता कि वे हिंदू हैं. उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि वे कौन हैं, हिंदू हैं या नहीं. कोई भी हिंदू संत-महात्माओं का अपमान नहीं कर सकता. जिस तरह से वे बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि वे सनातन से चिढ़ गए हैं. मुझे नहीं लगता कि सनातन से चिढ़ने वाले किसी भी व्यक्ति को भारत में राजनीति करने का अधिकार है.
“उन्होंने आगे कहा, “जो सनातन के खिलाफ है, वह भारत के खिलाफ है. जो भारत के खिलाफ है, वह सनातन के खिलाफ है. वे इतने वरिष्ठ नेता हैं, हिंदू संतों, सनातन और भगवा का अपमान यह उन्हें शोभा नहीं देता. यह ‘ऋषि प्रधान’ देश है. हिंदू संतों का अपमान नहीं करेंगे. योगी आदित्यनाथ पर इस तरह की ओछी टिप्पणी करना मल्लिकार्जुन खरगे को शोभा नहीं देता.”