छत्तीसगढ़

24 महीने बाद आई केएल राहुल को टीम इंडिया की याद…, आईपीएल 2025 से पहले कर दिया बड़ा दावा

नईदिल्ली : आईपीएल 2025 के लिए जब लखनऊ सुपर जायंट्स की रिटेंशन लिस्ट सामने आई तो केएल राहुल का नाम गायब था. पिछले सीजन में LSG के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका का वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसलिए कयास लगाए जाने लगे थे कि टीम मैनेजमेंट के साथ खराब संबंधों के कारण राहुल को रिलीज किया गया था. अब खुद राहुल ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है.

केएल राहुल ने कहा, “मैं एक नई शुरुआत करना चाहता था. एक ऐसी जगह जाना चाहता था, जहां मैं पूरी आजादी के साथ खेल सकूं. टीम का वातावरण अलग होगा, कभी-कभार आपको ऐसे बदलाव की जरूरत होती है, जो आपको अच्छा लगे. मैं टी20 टीम से भी काफी समय से बाहर रहा हूं.”

केएल राहुल का फ्यूचर प्लान

केएल राहुल ने पिछले दो साल से भारतीय टीम के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है. उन्हें आखिरी बार नवंबर 2022 में टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेलते देखा गया था. उन्होंने 24 महीनों बाद भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद जताते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि मैं एक खिलाड़ी के दौर पर किस स्थिति में हूं और जानता हूं कि वापसी करने के लिए मुझे क्या करना है. मैं इस आगामी आईपीएल सीजन को ऐसे मंच के रूप में देख रहा हूं जिसके जरिए मैं अपने खेल का आनंद ले सकूं. मेरा लक्ष्य भारत की टी20 टीम में वापसी करना है.”

आपको याद दिला दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की शुरुआत 2022 में हुई थी. केएल राहुल ने लगातार तीन सीजन LSG की कप्तानी की और दो बार टीम को प्लेऑफ तक भी पहुंचाया. मगर 2024 में यह टीम सातवें स्थान पर रही थी. वहीं SRH के खिलाफ बहुत बड़ी हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका का राहुल पर गुस्सा निकालने का वीडियो खूब वायरल हुआ था. फिलहाल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ध्यान लगा रहे होंगे, क्योंकि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है.