छत्तीसगढ़

वीडियो : पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैन ने पूछा सवाल, सूर्यकुमार यादव ने दिया चौंकाने वाला जवाब

नईदिल्ली : अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को इसकी जानकारी दे दी है। वहीं, आईसीसी ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इसकी सूचना दे दी है। इस मुद्दे पर अब पाकिस्तान का रुख क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन को भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने को लेकर सवाल किया जा रहा है।

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे?
दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। यहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को आउटिंग करते देखा गया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव की मुलाकात पाकिस्तानी फैंस से हुई। उन्होंने भारतीय कप्तान से सवाल किया कि, ‘आप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं?’ इस पर दिग्गज ने जवाब दिया कि ‘ये हमारे हाथ में थोड़ी है।’ इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार है भारत 
भारत के पाकिस्तान की यात्रा से इनकार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से एक सूत्र ने कहा, अगर पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे नहीं हटता है तो यह तय है कि भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी से कहा है कि उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है बशर्ते फाइनल दुबई में हो, पाकिस्तान में नहीं।

लंबे वक्त से भारत ने नहीं की पाकिस्तान की यात्रा
बता दें कि, भारत ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है। दोनों टीमों के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली जा रही है। भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी या एशिया कप जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।