छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : बार-बार लड़की पैदा करती हो कहकर ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित, महिला ने खुद को लगाई आग, पति समेत सास-ससुर गिरफ्तार

राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत परसदा कला की निवासी नंदनी बाई देवांगन ने बीते दिनों घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. इस घटना में गंभीर रूप से झुलसने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान नंदनी ने दम तोड़ दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका की मां रूखमणी बाई देवांगन ने फिंगेश्वर थाने में 9 नवंबर को लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि मृतिका नंदनी का पति सोहन देवांगन शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था और चैत्र नवरात्रि के समय पितईबंद में भी बुरी तरह से मारपीट किया था, जिससे नंदनी की तबियत खराब हो गई थी जिसको अपने घर में रखकर इलाज कराया और उसके सास दशोदा उर्फ पुन्नी बाई और ससुर मस्तु देवांगन भी आए दिना लड़ाई-झगड़ा कर प्रताड़ित करते थे.

मृतिका की 8 और 5 साल की बेटियों ने भी आप बीती बताई कि उनके दादा-दादी हमेशा उनकी मां को लड़की-लड़की पैदा किये हो, तुमसे कोई मतलब नहीं है कहकर आये दिन लड़ाई झगड़ा कर ताना मारते थे और तुम मर जाओगे तो हम लोग दूसरी बहु ले आयेगे बोलते थे. इसके साथ ही बच्चियों का पिता भी मां को तुम लड़की-लड़की पैदा किये हो तुमसे कोई मतलब नहीं है कहकर प्रताड़ित करता था. इस बीच 8 नवंबर को फिर से सास-ससुर लड़ाई झगड़ा कर प्रताड़ित किये, जिससे तंग होकर नंदनी खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली. नंदनी के अधिक जल जाने से फिंगेश्वर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत डीकेएस अस्पताल रायपुर में रेफर किया गया. जहां डीकेएस अस्पताल रायपुर में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

ममले में पुलिस ने घटना के आधार पर धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया. संपूर्ण जांच में आरोपियों – पति सोहन देवांगन, ससुर मस्तु राम देवांगन, और सास दशोदा उर्फ पुन्नी बाई के खिलाफ धारा 108 और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध सिद्ध पाए गए. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.