छत्तीसगढ़

टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने पर शाहीद अफरीदी ने कहा- अब समय आ गया है कि हम मतभेदों को भुलाकर खेल को एकजुट करें

नईदिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर तकरार जारी है. भारत ने साफ कर दिया है कि हमारी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इसके बाद दोनों देशों के बीच वाद-विवाद का दौर जारी है. अब पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट में शाहीद अफरीदी ने लिखा है कि इस वक्त क्रिकेट अहम मोड़ पर खड़ा, संभवतः 1970 के दशक के बाद क्रिकेट के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. अब समय आ गया है कि हम मतभेदों को भुलाकर खेल को एकजुट करें.

यदि इतिहास में विभाजित देश ओलंपिक भावना में..’

शाहीद अफरीदी ने आगे लिखा है कि यदि इतिहास में विभाजित देश ओलंपिक भावना में एक साथ आ सकते हैं, तो हम क्रिकेट के लिए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते? इस खेल के प्रबंधकों के रूप में हमें अपने भावनाओं को बेहतर करना होगा. इसके विकास और भावना पर ध्यान केंद्रित करने का दायित्व क्रिकेट का है.

मुझे उम्मीद है कि मैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए…

शाहीद अफरीदी को उम्मीद है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत समेत सारी टीमें पाकिस्तान का दौरा करेगी. पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने आगे लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि मैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सारी टीमों को पाकिस्तान में देखूंगा, टीमें हमारी गर्मजोशी और आतिथ्य का अनुभव जरूर लेंगी. साथ ही यहां आने वाली टीमें मैदान से परे अविस्मरणीय यादें लेकर जरूर जाएंगी. अब सोशल मीडिया पर शाहीद अफरीदी का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान समेत दुनियाभर के लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.